Bihar Flood Update: मुंगेर में गंगा समेत अन्य नदियां उफनायी हुई है. पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण बदुआ और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया है. जिससे गंगटी नदी में आए भारी उफान से तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर बना अस्थायी डायवर्सन सोमवार को टूट गया. डायवर्सन पर करीब चार फीट पानी बहने लगा है. इस रूट से अब गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो चुका है. वहीं बांका में भी डायवर्सन टूटे हैं. श्रावणी मेला के कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों को बदुआ नदी पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अस्थायी डायवर्सन टूटने से किसानों की बढ़ी मुसीबत
अस्थायी डायवर्सन टूटने से ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है. स्थानीय किसान वरुण सिंह ने बताया कि धान की रोपनी हो चुकी है, लेकिन खेतों में पानी भर जाने और डायवर्सन टूटने के कारण खेतों तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों को मजबूरी में हरपुर, धौरी होते हुए लगभग 15 किलोमीटर घूमकर खड़गपुर जाना पड़ रहा है.
ALSO READ: पटना जलजमाव Photos: सड़क-मुहल्ले और दुकानों में घुसा पानी, तैर रहे बाइक और कार

मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के करीब
मुंगेर में गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है.गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब खतरे के निशान से मात्र 63 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गयी है. सोमवार की शाम जलस्तर 38.70 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया. जबकि मुंगेर में डेंजर लेवल 39.33 सेंटीमीटर है. इसके साथ ही मुंगेर सदर प्रखंड एवं बरियारपुर प्रखंड के दर्जन भर पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

बरियारपुर में बिजली सब ग्रिड में बाढ़ का पानी घुसा
बरियारपुर में बिजली सब ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस चुका है. सदर प्रखंड के तौफिर, टीकारामपुर, जाफरनगर, कुतलुपुर, जमनडिग्री सहित कई इलाके बाढ़ के पानी से घिर गया है.मूसलाधार बारिश के बाद नदी में आई तेज उफान के बाद हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर आवागमन ठप है. हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच सीधे रास्ते से आना-जाना बंद है.

डायवर्सन टूटा, कांवरियों को नदी पार करने में आयी परेशानी
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के कच्ची कांवरिया पथ -बांका सीमा स्थित बदुआ नदी पर पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद बना डायवर्सन लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण कांवरियों को नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डायवर्सन ध्वस्त होने की सूचना मिलने पर बांका और मुंगेर जिले के सीनियर अफसर वहां पहुंचे.

डीएम-एसपी पहुंचे, कांवरियों के लिए की गयी व्यवस्था
बांका जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे और नदी एवं डायवर्सन का जायजा लिया. नदी में पानी बढ़ने के कारण कांवरिया श्रद्धालु डायवर्सन से ही नदी पार कर रहे थे. डायवर्सन कट जाने के बाद कांवरिया श्रद्धालु को नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना उठाते देख जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कर्मी को काफी फटकार लगाते हुए पुल का डायवर्सन अति शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. वहीं तब तक कांवरिया श्रद्धालुओं को क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से ही पार करने की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं डायवर्सन को बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग के द्वारा कार्य भी प्रारंभ किया गया है.

शंभुगंज में डायवर्सन टूटा रहने से बढ़ी मुसीबत
बांका के शंभुगंज में डलवा मोड़ मार्ग पर झखरा – प्रतापपुर गांव के बीच डायवर्सन टूटे रहने के कारण गाड़ियों का चलना इस होकर बंद हो गया हैं. जिससे भरतशिला, मालडीह सहित अन्य पंचायतों के लोगों को शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
