24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: डायवर्सन टूटा तो पैदल देवघर जा रहे कांवरियों की बढ़ी मुसीबत, फौरन पहुंचे डीएम-एसपी

Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ का संकट गहरा रहा है. मुंगेर और बांका में डायवर्सन टूटने से कच्ची कांवरिया पथ पर चल रहे श्रद्धालुओं की मुसीबत भी बढ़ गयी है. कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से भंग हो गया है.

Bihar Flood Update: मुंगेर में गंगा समेत अन्य नदियां उफनायी हुई है. पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण बदुआ और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया है. जिससे गंगटी नदी में आए भारी उफान से तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर बना अस्थायी डायवर्सन सोमवार को टूट गया. डायवर्सन पर करीब चार फीट पानी बहने लगा है. इस रूट से अब गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो चुका है. वहीं बांका में भी डायवर्सन टूटे हैं. श्रावणी मेला के कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों को बदुआ नदी पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

अस्थायी डायवर्सन टूटने से किसानों की बढ़ी मुसीबत

अस्थायी डायवर्सन टूटने से ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है. स्थानीय किसान वरुण सिंह ने बताया कि धान की रोपनी हो चुकी है, लेकिन खेतों में पानी भर जाने और डायवर्सन टूटने के कारण खेतों तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों को मजबूरी में हरपुर, धौरी होते हुए लगभग 15 किलोमीटर घूमकर खड़गपुर जाना पड़ रहा है.

ALSO READ: पटना जलजमाव Photos: सड़क-मुहल्ले और दुकानों में घुसा पानी, तैर रहे बाइक और कार

Whatsapp Image 2025 08 04 At 7.28.06 Pm 1
डायवर्सन टूटने से पसरा पानी

मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के करीब

मुंगेर में गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है.गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब खतरे के निशान से मात्र 63 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गयी है. सोमवार की शाम जलस्तर 38.70 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया. जबकि मुंगेर में डेंजर लेवल 39.33 सेंटीमीटर है. इसके साथ ही मुंगेर सदर प्रखंड एवं बरियारपुर प्रखंड के दर्जन भर पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

03Mun 7 03082025 72 C721Bha100659661 1
मुंगेर में गंगा

बरियारपुर में बिजली सब ग्रिड में बाढ़ का पानी घुसा

बरियारपुर में बिजली सब ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस चुका है. सदर प्रखंड के तौफिर, टीकारामपुर, जाफरनगर, कुतलुपुर, जमनडिग्री सहित कई इलाके बाढ़ के पानी से घिर गया है.मूसलाधार बारिश के बाद नदी में आई तेज उफान के बाद हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर आवागमन ठप है. हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच सीधे रास्ते से आना-जाना बंद है.

Screenshot 2025 08 04 210343
मुंगेर में बाढ़

डायवर्सन टूटा, कांवरियों को नदी पार करने में आयी परेशानी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के कच्ची कांवरिया पथ -बांका सीमा स्थित बदुआ नदी पर पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद बना डायवर्सन लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण कांवरियों को नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डायवर्सन ध्वस्त होने की सूचना मिलने पर बांका और मुंगेर जिले के सीनियर अफसर वहां पहुंचे.

04Ban Mb 17 04082025 38 C381Bha1227104439
टूटा डायवर्सन

डीएम-एसपी पहुंचे, कांवरियों के लिए की गयी व्यवस्था

बांका जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे और नदी एवं डायवर्सन का जायजा लिया. नदी में पानी बढ़ने के कारण कांवरिया श्रद्धालु डायवर्सन से ही नदी पार कर रहे थे. डायवर्सन कट जाने के बाद कांवरिया श्रद्धालु को नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना उठाते देख जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कर्मी को काफी फटकार लगाते हुए पुल का डायवर्सन अति शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. वहीं तब तक कांवरिया श्रद्धालुओं को क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से ही पार करने की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं डायवर्सन को बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग के द्वारा कार्य भी प्रारंभ किया गया है.

04Ban Mb 15 04082025 38 C381Bha1227104439
बांका के डीएम-एसपी पहुंचे

शंभुगंज में डायवर्सन टूटा रहने से बढ़ी मुसीबत

बांका के शंभुगंज में डलवा मोड़ मार्ग पर झखरा – प्रतापपुर गांव के बीच डायवर्सन टूटे रहने के कारण गाड़ियों का चलना इस होकर बंद हो गया हैं. जिससे भरतशिला, मालडीह सहित अन्य पंचायतों के लोगों को शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

04Ban 27 04082025 38 C381Bha1002104451
शंभुगंज में डायवर्सन टूटा
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel