22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Job News: इस जिले में होगा बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला, 20 से अधिक कंपनियां देंगी नौकरी का सुनहरा अवसर

Bihar Job News: बिहार के मुंगेर जिले में 26 मई को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 20 से अधिक नामी क्पनियां हिस्सा लेंगी.

Bihar Job News: बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग बिहार द्वारा मुंगेर जिले में एक बड़ा रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है. जमालपुर स्थित बिहार मिलिट्री पुलिस ग्राउंड में 26 मई की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेला चलेगा. इसे साल का सबसे बड़ा रोजगार मेला माना जा रहा है.

ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध

मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल www.ncs.gov.in पर निबंधन कराना अनिवार्य है. यह जानकारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और पात्रता: जिला नियोजनालय के वीआईपी उज्जल कुमार भंडारी ने दी. जिन उम्मीदवारों का निबंधन पूर्व में हो चुका है, वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ सीधे मेले में शामिल हो सकते हैं. आयोजन स्थल पर ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

निःशुल्क नौकरी पाने का अवसर

इस मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह मेला खासकर उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो निरक्षर से लेकर स्नातक, एमबीए जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी की तलाश में हैं. इसका लाभ उन युवाओं को भी मिलेगा जो स्वरोजगार या उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं.

20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां लेंगी हिस्सा

रोजगार माला में डेल्हीवरी, एलआईसी, स्विगी, एलएंडटी, भारत फाइनेंस, बज़वर्क, क्वेस, वर्धमान टेक्सटाइल, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, वेलस्पन, ब्लिंकिट और टेक्नोग्राउंड प्राइवेट लिमिटेड जैसी 20 से अधिक नामी कंपनियां भाग लेंगी. इन कंपनियों के स्टॉल्स पर उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू और नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां से युवा सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे और आवश्यक आवेदन भी कर सकेंगे. यह मेला रोजगार, स्वरोजगार और व्यावसायिक मार्गदर्शन के क्षेत्र में युवाओं को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है. मुंगेर के जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश  ने कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जहां शिक्षा से लेकर कौशल के आधार पर सीधी नियुक्ति और व्यवसायिक मार्गदर्शन दोनों मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: चाय पिलाकर कर्जदार हुआ चायवाला, सवा लाख की चाय गटक गए नेता और अफसर

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel