27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने देसी शराब के साथ बाइक सवार बांका का तस्कर को किया गिरफ्तार

शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान संग्रामपुर थाना पुलिस ने एक तस्कर को 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया.

संग्रामपुर. शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान संग्रामपुर थाना पुलिस ने एक तस्कर को 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही शराब ढुलाई में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक को भी जब्त किया. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरा चौक के समीप पुलिस शुक्रवार की रात गश्ती कर रही थी, तभी एक पैशन प्रो बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगा. संदेह के आधार पर पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर बाइक सवार को पकड़ा. जब उसकी बाइक की तलाशी ली गयी तो 25 लीटर देसी शराब की खेप बरामद हुई और उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया. पकड़ा गया शराब तस्कर बेलहर थाना क्षेत्र के देबांध गांव निवासी फंटूश यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया. साथ ही शराब ढुलाई में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel