मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मुंगेर-पटना रोड चूआबाग के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑटो के धक्के से बाइक सवार आंगनबाड़ी सेविका 50 वर्षीय रेखा कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी वार्ड नंबर -4 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -2 की सेविका रेखा देवी अपने पति संजीव कुमार सिंह के साथ बाइक से मुंगेर स्थित कार्यालय काम से आ रही थी. इसी बीच चूआबाग के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया. इस धक्के में सेविका की जबड़े की हड्डी टूट गयी. जबकि पति को मामूली चोटे आयी है. ——————————————- मो. फैयाज बने प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मुंगेर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जनरल सेक्रेटरी मो. फैयाज आलम को नियुक्त किया गया. विदित हो कि फैयाज मुंगेर शहर के दिलावरपुर के रहने वाले है और लंबे समय से कांग्रेस में है. उनके जनरल सेक्रेटरी बनने पर मो. मोकर्रम, मो. तनवीर आलम, रेहान अंसारी, एहतेशाम आलम सहित अन्य ने बधाई दी. ——————————————— एवरेस्ट फतह करने पर पर गीता समोता को बधाई मुंगेर : सीआइएसएफ की सब इंस्पेक्टर गीता समोता ने एवरेस्ट फतह कर इतिहास रचने में मुंगेर के खेल प्रेमियों ने बधाई दी. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि गीता माउंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इतिहास में एवरेस्ट चढ़ने वाली सीआइएसएफ की पहली कर्मचारी बन गयी. गीता ने लगभग 8849 मीटर ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर चढ़ाई की. यह न केवल व्यक्तिगत विजय का प्रतीक है बल्कि सीआइएसएफ और राष्ट्र के तौर पर भारत के जज्बे और शक्ति का भी प्रतिबिंब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है