24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेताओं ने मंत्री कृष्ण कुमार को शहर की समस्याओं से कराया रूबरू

सूचना एवं प्रावैघिकी मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सोमवार को मुंगेर पहुंचे, जहां उनका भाजपाइयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

प्रभारी मंत्री का मुंगेर पहुंचने पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत

मुंगेर. सूचना एवं प्रावैघिकी मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सोमवार को मुंगेर पहुंचे, जहां उनका भाजपाइयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही मुंगेर शहर की बदहाल सड़क सहित अन्य समस्याओं को उनके समक्ष रखा. मंत्री ने उनके समाधान का आश्वासन दिया.

मंत्री जब हेरूदियारा शहीद स्मारक के समीप पहुंचे तो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, फूलमाला से उनको लाद दिया. मंत्री ने वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत की और काफिले के साथ मुंगेर परिसदन के लिए निकल गये. इधर मुंगेर परिषद में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने मंत्री से मुलाकात कर बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. संजीव मंडल ने मुंगेर की बदहाल सड़कों की समस्या को रखा और कहा कि एनएच-80 लाल खा चौक से बिंदवारा, महद्दीपुर, कासिम बाजार थाना चौक, मकससपुर से मनियाचौराहा तक सड़क की हालत काफी जर्जर है, यह सड़क कई दशकों से नहीं बनी है. जिसके कारण एक लाख की आबादी प्रभावित हो रही है. जबकि कई भाजपाइयों ने शहर में बदहाल पेयजलापूर्ति योजना को रखा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र निदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel