तारापुर. तारापुर विधानसभा के भाजपा नगर, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को नगर अध्यक्ष पिंटू साह की अध्यक्षता में हुई. जहां आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. साथ ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी. शुभारंभ भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. खगड़िया लोकसभा के प्रभारी कुमार प्रणय ने कार्यकर्ताओं को उनके कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराया. मुख्य अतिथि ऋषिकेश दिक्षित, विवेक झा तथा नितेश त्रिपाठी ने जिला कमिटी द्वारा नामित मंत्री रजनीश झा, शंभू शरण चौधरी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने मंडल क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र के लिए जीते एवं हारे प्रत्याशी की सूची बनाकर उसका नाम एवं मोबाईल नंबर पार्टी कार्यालय को दें. साथ ही प्रत्येक मंडल क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ एवं सक्रिय 25 कार्यकर्ताओं की सूची मोबाइल नंबर के साथ दें. वहीं प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मतदाता से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया. मौके पर नितेश कुमार सिंह, राघव प्रसाद सिंह, शिवशंकर सिंह, विनय सिंह, प्रहलाद कुमार, पिंटू कुमार, मुकेश कुमार मंडल, मुकेश प्रेमी, रोमित राज आद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है