30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: शादी से इनकार करने पर प्रेमी के घर प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, युवक गिरफ्तार

प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर सोमवार की देर शाम प्रेमिका ने प्रेमी के दिलावरपुर स्थित आवास पर ही जहर खा लिया. जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो प्रेमी व उसकी मां ने प्रेमिका को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित उसके घर पर पहुंचा दिया. इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी

प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर सोमवार की देर शाम प्रेमिका ने प्रेमी के दिलावरपुर स्थित आवास पर ही जहर खा लिया. जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो प्रेमी व उसकी मां ने प्रेमिका को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित उसके घर पर पहुंचा दिया. उसे गंभीर हालत में मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी.

लड़की की मौत के बाद रात में परिजनों ने हंगामा किया. मंगलवार की सुबह मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग को बिंदवारा मोड़ के समीप जाम कर दिया. विधायक प्रणव कुमार यादव एवं सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी महेंद्र मंडल की पुत्री रजनी कुमारी दिलावरपुर निवासी मो सद्दाम से प्रेम करती थी. सोमवार को वह पूजा करने के लिए निकली और दिलावरपुर उसके घर पहुंच गयी. जहां प्रेमी व उसके घर वालों से लड़की का विवाद हो गया, क्योंकि प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की गुस्से में आकर जहर खा ली.

Also Read: Bihar Flood: छाती भर पानी में घुसकर निकली शवयात्रा, बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, जानें नदियों का ताजा अपडेट

जहर खाने के बाद लड़की को प्रेमी व उसके घर वाले स्थानीय दो ग्रामीण चिकित्सकों के पास ले गये. जहां मरीज का इलाज करने से चिकित्सक ने इंकार कर दिया. जिसके बाद प्रेमी व उसकी मां लड़की को लेकर उसके घर कासिम बाजार चली गयी. जहां लड़की की हालत देखकर लड़की के परिजन उग्र हो गये, लेकिन गंभीर स्थिति में सभी उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां कुछ ही देर लड़की का इलाज चला और उसकी मौत हो गयी.

इससे पहले ही प्रेमी व उसकी मां मौका पाकर निकल गयी. जब लड़की को मृत घोषित किया तो प्रेमी व उसकी मां को लोग ढुढ़ने लगे. कुछ देर के लिए वहां हंगामे की स्थिति बन गयी, लेकिन पुलिस पहुंचने से मामला शांत हो गया.

कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा जो आवेदन दिया गया है. उसमें बताया गया है कि लड़की सोमवार को बाजार के लिए निकली थी. इसी बीच आरोपित लड़का कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी मो सद्दाब द्वारा लड़की के महिला मित्र को फोन कर बताया गया कि रजनी जहर खा ली है. इसके बाद लड़की के दोस्त द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी. इसी बीच ई-रिक्शा से आरोपित लड़का और उसकी मां मृतका रजनी को लेकर उसके घर पहुंच गयी.

बताया जाता है कि आरोपित प्रेमी मो सद्दाम ने मामला तूल पकड़ते देख पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. उसने नयारामनगर थाना में जाकर सरेंडर किया. जिसके बाद कासिम बाजार थाना पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेमी को लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जिससे गहन पूछताछ किया गया. प्रेमी ने पूरे घटना की जानकारी दी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel