प्रतिनिधि, मुंगेर आपरेशन सिंदूर के बाद मुंगेर के लोग चाइनीज सामानों का विरोध करने लगे हैं. रविवार को मुंगेर सेवा मंच ने हर भारतीयों का एक ही नारा भारतीय प्रोडक्ट है हमारा स्लोगन के साथ चीनी व तुर्की में निर्मित उत्पादों का विरोध किया. जागरूकता रैली निकाली. रैली का संयोजन मंच अध्यक्ष संजय बबलू तथा नेतृत्व किया कौशल किशोर पाठक ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि रैली का उद्देश्य भारत विरोधी देशों से आने वाले सामानों का विरोध करना, नागरिकों को स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित करना है. रैली के माध्यम से आमजनों को बताया गया कि चीन और तुर्की जैसे राष्ट्र भारत के खिलाफ कूटनीतिक और सामरिक रवैया अपनाते हैं. उनके उत्पादों का उपयोग करके हम उन्हें आर्थिक ताकत दे रहे हैं. इस दौरान मंच के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली. चाइना का माल, देश का नुकसान, तुर्की के तोहफे नहीं, भारत के उपहार अपनाएं. जैसे नारे लगाये. मौके पर सनत कुमार, विशाल कुमार, रॉबिन केसरी, राजीव कुमार, रॉबिन मोदी, अंकित जालान, मनोज कुमार, शिवदयाल यादव, सुमित कुमार, आकाश कुमार, आनंद कुमार गुड्डू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है