23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसों के लेन-देन में भाई-बहन की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान युवती की मौत

बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा बुढिया काली स्थान गांव में रविवार की दोपहर पैसों के लेन-देन में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

मृतका के पति ने पांच के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा बुढिया काली स्थान गांव में रविवार की दोपहर पैसों के लेन-देन में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि मृतका का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस मामले में मृतका के पति सुरेश सिंह ने पांच लोगों को नामजद करते हुए बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पैसे मांगने पर दयावती की पीट-पीट कर हत्या

बताया जाता है कि सुरेश सिंह की पत्नी दयावती देवी को उसके भाई साजन कुमार ने जीविका समूह से 4500 रुपये लेकर दिया था और परदेश कमाने चला गया था. दयावती ने उस राशि को पड़ोसी भीम सिंह की पत्नी राधा देवी को जीविका में जमा करने दी थी. लेकिन राधा ने उस राशि को जीविका में जमा नहीं किया. रविवार की दोपहर जब साजन परदेश से लौटा और राधा देवी से पैसे की मांग करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि भीम सिंह व उसकी पत्नी राधा देवी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर साजन की पिटाई कर दी. इन लोगों ने साजन की नाक पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. जिससे वह लहू-लुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट होते देख साजन की बहन दयावती देवी, बहनोई सुरेश सिंह व घर के अन्य सदस्य बचाने आये तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दयावती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं दर्ज प्राथमिकी के आधार पर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीम सिंह उर्फ टोयाॅ, राजीव कुमार उर्फ बिलो एवं बुद्धन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतका अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चे सुहानी कुमारी, आयुष कुमार, ऋतिक कुमार के साथ सात माह का गोद में रितेश कुमार को छोड़ गयी. मृतका अपने मायके में ही रह रही थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel