27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बीएसएपी 9 ने जवानों ने निकाला प्रभात फेरी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना था.

जमालपुर बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर गुरुवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 जमालपुर के जवानों ने प्रभात फेरी निकाला. जिसे वाहिनी के कमांडेंट रंजन कुमार एवं सहायक कमांडेंट विजय कुमार ने परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी परेड ग्राउंड से निकलकर शहर के मुख्य सड़कों पर होते हुए वापस वाहिनी कैंपस पहुंची. जहां नशा मुक्ति की जागरूकता को लेकर सभा का आयोजन किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना था. प्रभात फेरी वाहिनी कैंपस से निकलकर जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग, दौलतपुर, दरियापुर, मंगरौरा, बड़ी आशिकपुर, नया रामनगर होते हुए वापस वाहिनी कैंपस पहुंची. प्रभात फेरी के दौरान महिला एवं पुरुष जवानों ने हाथों में नारे लिखी तख्ती ले रखी थी. साथ ही नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराने के लिए नारे लगा रहे थे. इधर रेल पुलिस के जवानों ने भी प्रभात फेरी में हिस्सा लिया. जिसे रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने रवाना किया. मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 के सूबेदार बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, मो. वसीम, सज्जन यादव, राजेश पासवान, विनोद कुमार सिंह, बटेश्वर दास, संजय कुमार गुप्ता, नंदन कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel