25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण को ले मुआवजा ले चुके रैयतों के घरों पर चला बुलडोजर

मिर्जाचौकी-मु्ंगेर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके रैयतों के घरों पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया.

5474 करोड़ की लागत से बन रही मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

मुंगेर. मिर्जाचौकी-मु्ंगेर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके रैयतों के घरों पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने जमीन को खाली कराकर एनएचएआइ को सौंप दिया.

भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया गया कि मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में गति लाने के उद्देश्य से सोमवार को मिल्कीचक में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके रैयतों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि 19 रैयत अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके हैं. इनमें से चार घरों को सोमवार को पूर्णरूप से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि 11 घरों को आंशिक रूप से हटाया गया. शेष घरों को मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. हालांकि अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस व पदाधिकारियों को रैयतों के आंशिक विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान रैयतों का कहना था कि मात्र एक दिन पहले नोटिस दिया गया और दूसरे दिन घर तोड़ने अधिकारी पहुंच गये. इतना ही नहीं इस दौरान कई रैयतों ने निर्धारित दर से कम मुआवजा भुगतान मिलने की बात कही. हालांकि आंशिक विरोध के बावजूद पुलिस बल की मौजूदगी में रैयतों के घरों को तोड़ा गया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुआवजा ले चुके मिल्कीचक के रैयतों का अतिक्रमण सोमवार को समाप्त कराया गया. वहीं जल्द ही महमदा में भी मुआवजा ले चुके रैयतों का अतिक्रमण समाप्त कर फोरलेन का कार्य तेजी से बढ़ाया जायेगा. विदित हो कि 5474 करोड़ की लागत से बन रहे मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क निर्माण का अबतक 60 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो सका है. परियोजना का काम दो साल में पूरा होना था, लेकिन अब तीन वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel