हवेली खड़गपुर. प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शुक्रवार को अनुसूचित जाति-जनजाति के विकास को लेकर विकास मित्रों की बैठक बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्ययोजना पर चर्चा की गयी और प्रखंड के सभी पंचायतों में आगामी 14 अप्रैल से विकास शिविर लगाने की बात कही गयी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में जहां अनुसूचित जाति-जनजाति टोला है. जहां आधारभूत संरचना के विकास सहित उन जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता है. योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा. शिविर में सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता होगी और लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जाना है. इसके पूर्व इन टोलों में योजनाओं से आच्छादन हेतु सभी संबंधित विभाग के कर्मी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार निष्पादन करने में लगे हैं. छूटे हुए लाभुकों से शिविर में आवेदन प्राप्त किया जाएगा और यथासंभव उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही शिविर में आच्छादन संबंधी प्रमाण पत्र भी लाभुकों को दिया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ मनोज कुमार सहित टोला सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है