प्रतिनिधि, जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है. दो दिन पहले थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने दीपक कुमार की पान गुमटी में चोरी का प्रयास किया गया था. शनिवार की रात्रि नयागांव विषहरी स्थान के समीप संजीव कुमार चौरसिया के किराना दुकान से लगभग 35 हजार रुपये व राशन के सामानों की चोरी कर ली. बताया गया कि अज्ञात चोर शनिवार की देर रात्रि दीवार फांदकर घर में घुसा. फिर दुकान में घुसकर 35,000 नकद सहित अन्य राशन सामग्री की चोरी कर ली. दुकानदार ने रविवार को अपनी दुकान खोली तो सामान बिखरा पाया. घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गयी. ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत थाना में नहीं की गयी है. आवेदन मिलने के बाद के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है