27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर आमादा : मेंस कांग्रेस

केंद्र सरकार देश के रेलकर्मियों पर ओल्ड पेंशन स्कीम को हटा कर यूपीएस जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है.

विभिन्न समस्याओं को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने किया हल्लाबोल जमालपुर नेशनल फेडेरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआईआर) के आह्वान पर बुधवार को पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के रेलकर्मियों ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर हेल्थ यूनिट समीप हल्ला बोला. जिसका नेतृत्व संजीव कुमार नीरज ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के रेलकर्मियों पर ओल्ड पेंशन स्कीम को हटा कर यूपीएस जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है. जिसके कारण पूरे देश के रेलकर्मियों में आक्रोश है. केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर आमादा है और भारतीय रेल निजीकरण के दौर से गुजर रही है. यह रेल कर्मचारियों के हित में नहीं है. निजीकरण पॉलिसी की अविलंब बंद किया जाए. अन्य यूनियन नेताओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन रेलकर्मियों को स्वच्छ जल और सुलभ शौचालय उपलब्ध कराने में सफल नहीं हो पा रहा है. रेल कारखाना में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि रेलकर्मियों को सुरक्षा दस्ताना और जूता उपलब्ध नहीं हो पाया है. आज पूरे कारखाना के लगभग सभी शॉप में विद्युत उपकरण और वेल्डिंग का काम होता है, परंतु कई शॉप की छत टपकती है. जहां काम करना सामान्य रूप से खतरनाक है. रेलकर्मियों को स्थानीय प्रशासन बारिश से बचाव का उपाय करे. ब्रांच सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की मनमानी के खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सीसिलिया टुडू, राकेश राज, धर्मवीर, ऋतुराज, चंदन, जयप्रकाश, आर्यन सेन, राजेश्वर यादव, मृत्युंजय कुमार, अनुपम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel