मुंगेर. राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. इस दौरान मुंगेर से जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़कर मुख्य सचिव के निर्देशों का अनुपालन करने की बात कही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, खनन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग , समाज कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिलाधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशह अनुपालन कराने की बात कही. मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यों कि गति धीमी नहीं रखें और संचालित योजनाओं कों ससमय पूर्ण करें. आमजन को दिए जाने वाले लाभ में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं क़ी जाएगी. उन्होंने जिलाधिकारी से सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक योजनाओं की समीक्षा करने तथा उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है