25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””आओ प्रतिभा दिखाएं” शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई रचनाएं

पने मन के भावों को अभिव्यक्त किया

मुंगेर नंदलाल बसु इन्स्टीटच्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट जमालपुर ने ”आओ प्रतिभा दिखाएं” शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एसएच स्कूल नौवागढ़ी में आयोजित किया गया. जिसमें कक्षा प्रथम से पंचम के बच्चों ने मुख्य रूप से भाग लिया. बच्चों ने प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर चित्र उकेर कर अपनी रचनात्मक प्रतिभाएं दिखायी. जिसमें जूनियर वर्ग के बच्चों ने कार्टून, पक्षी, वारली आर्ट, मेरे जीवन का लक्ष्य, जल, बिजली, प्राकृति संरक्षण विषय पर चित्र बनाए. जबकि सीनियर वर्ग के छात्रों ने नारी सशक्तिकरण, साइबर क्राइम अवेयरनेसश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, धूम्रपान निषेध जैसे देश कि गंभीर समस्याओं को कागज पर उकेर कर उनके निराकरण का सराहनीय प्रयास किया. विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजलि ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया. यह एक आंतरिक प्रेरणा है. जिससे बच्चों में रचनात्मक, एकाग्रता, अनुशासन एवं मेडिटेशन के गुणों का विकास होता है. प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को 29 मई को मकसुपुर में पुरस्कृतक किया जायेगा. मौके पर कला संस्थान प्रचार्या आंशुलता, शिक्षक सुजीत कुमार सिंह, शिक्षिका स्वीटी, शिल्पी, राधा, सुमिता, सरस्वती, पुष्पा, मीरा, गणपति, रीतु राज आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel