मुंगेर .
24 जून को निरीक्षण के दौरान तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अनुपस्थित पाये गये सीएचओ व एएनएम से सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश ने सात दिनों के वेतन पर रोक लगा दी है. विदित हो कि जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भगत चौकी जमालपुर, एचडब्लूसी रामनगर मोर्चा तथा एचडब्लूसी बाग नौलक्खा का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान एचडब्लूसी भगत चौकी तथा रामनगर मोर्चा बंद पाया गया था. जबकि एचडब्ल्यूसी बाग नौलक्खा पर एएनएम अनुपस्थित पायी गयी थी. सिविल सर्जन ने बताया कि इस मामले में एचडब्ल्यूसी भगत चौकी के सीएचओ आकाश कुमार तथा एएनएम, रामनगर मोर्चा एचडब्लूसी की सीएचओ रूपा कुमार तथा वहां तैनात एएनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुये सभी के सात दिनों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. जबकि एचडब्ल्यूसी बाग नौलक्खा के सीएचओ जितेंद्र कुमार सेंटर पर उपस्थित थे, लेकिन एएनएम पूनम कुमार अनुपस्थित पायी गयी थी. जिसे लेकर संबंधित एचडब्ल्यूसी की एएनएम पूनम कुमारी से स्पष्टीकरण पूछते हुूये उसके 7 दिनों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी सीएचओ व एएनएम को तीन दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है