मुंगेर. लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस के बीच सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने शहर के मौसम का मिजाज बदल दिया. बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मानसून प्रवेश पूर्व नगर निगम के तैयारियों की पोल भी खुलती दिखी. बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी.
सोमवार को सुबह से ही सूर्य देवता रौद्र रूप में थे. जिसके कारण सुबह से ही धूप की तेज किरणों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. इस बीच उमस ने भी लोगों को खूब परेशान किया. जिसके कारण दोपहर में शहर की अधिकांश सड़के खाली नजर आयी. हालांकि शाम 7 बजे के बाद अचानक ही मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में छाये काले बादल और हवाओं के बाद 9 एमएम बारिश ने पूरे शहर का मौसम बदल दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. सोमवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.बारिश ने खोली निगम के तैयारियों की पोल
सोमवार की शाम भले ही शहर में 9 एमएम बारिश ही हुई, लेकिन बारिश ने मानसून पूर्व निगम के तैयारियों की पोल खोल दी. बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मुख्य बाजार सहित कई क्षेत्रों में जगह-जगह जमजमाव की स्थिति बन गयी. शहर के आजाद चौक, बेकापुर, गोला, पूरबसराय रेल ब्रिज, मुंगेर स्टेशन रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी, शास्त्री चौक आदि क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुयी. वहीं ट्रैक्टर स्टैंड, बड़ी बाजार एसबीआई के बाहर बारिश के बाद जमा कचरा सड़कों पर आ गया. वहीं कई क्षेत्रों में छोटी नालियों का पानी बाहर सड़कों पर बहने लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है