– स्वास्थ्य कार्यक्रम के कई इंडिकेटरों में खराब प्रदर्शन पर बिफरे सिविल सर्जन प्रतिनिधि, मुंगेर
——————–प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मंगलवार को सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. ऑनलाइन समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य जुड़े थे. इस दौरान जहां जिला व प्रखंड स्तर पर कई अधिकारियों के विलंब से समीक्षा में जुड़ने को लेकर सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुये स्पष्टीकरण पूछा है.
समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने जिले में संचालित भव्या, नियमित टीकाकरण, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा, ओपीडी संचालन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा की. भव्या संचालन की समीक्षा के दौरान संग्रामपुर व खड़गपुर प्रखंड में मरीजों का वेटिंग टाइम अधिक होने पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताई. साथ ही दोनों प्रखंड के ब्लॉक एमएनई से स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं सदर अस्पताल, तारापुर व संग्रामपुर में एक्स-रे जांच का भव्या पोर्टल पर कम इंट्री को लेकर एक्स-रे जांच तकनीशियनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच का रिर्पोट नियमित रूप से भव्या पोर्टल पर इंट्री नहीं किये जाने को लेकर जांच तकनीशियन से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सिविल सर्जन ने इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर किसी प्रकार की कोताई कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसका ध्यान रखें.नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने सर्वे व ड्यू लिस्ट को अपडेट रखते हुये कार्य करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण अबतक 93 प्रतिशत है. हलांकि सरकार द्वारा 95 प्रतिशत नियमित टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है. ऐसे में टीकाकरण को कैंप मोड में संचालित करें. साथ ही जीरो डोज की संख्या को कम करें. इस दौरान बरियारपुर और संग्रामपुर में कम टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताते हुये दोनों प्रखंडों के संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है.———————————-
बॉक्स———————————-बैठक में विलंब से जुड़ने पर कईयों पर गिरी गाज
मुंगेर : सिविल सर्जन ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जिला स्तर पर विलंब से जुड़ने के कारण जिला लेखा प्रबंधक, जिला इपिडेमियोलाॅजिस्ट आईडीएसपी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला डाटा सहायक सहित स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जबकि प्रखंड स्तर पर बैठक में विलंब से जुड़ने को लेकर प्रखंड लेखा प्रबंधक, तारापुर, जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक, असरगंज, जमालपुर, मुंगेर सदर, हवेली खड़गपुर, तारापुर के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सदर प्रखंड के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है