26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कासिम बाजार थानाध्यक्ष से सीजेएम ने मांगा शोकॉज

गोबिंद हत्याकांड में कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को फरारी अभियुक्त पप्पू यादव व गौतम यादव के घर पर इश्तेहार नहीं चिपका कर उसके रिश्तेदारों के घर इश्तेहार चिपकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

अभियुक्त के बदले उसके पिता व जेल में बंद भाई के घर पुलिस ने चिपकाया था इश्तेहार मुंगेर. गोबिंद हत्याकांड में कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को फरारी अभियुक्त पप्पू यादव व गौतम यादव के घर पर इश्तेहार नहीं चिपका कर उसके रिश्तेदारों के घर इश्तेहार चिपकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदीति गुप्ता ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप को शोकाॅज किया है. इस कारण थानाध्यक्ष की परेशानी काफी बढ़ गयी है. अधिवक्ता रजनीकांत झा ने बताया कि फरार अभियुक्त पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन व गौतम यादव के विरुद्ध कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हुआ था. इश्तेहार के विरुद्ध अभियुक्त के पिता नंदकिशोर यादव ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर बताया कि उपरोक्त घर उसका तथा जेल में बंद उसके पुत्र का निजी है. कोर्ट ने 27 मई को कासिम बाजार थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था कि इश्तेहार निर्गत अभियुक्त की संपत्ति की जांच सीओ सदर मुंगेर द्वारा करायें व सपंत्ति के ब्यौरा का विवरण प्रतिवेदन कोर्ट को समर्पित करें, लेकिन थानाध्यक्ष कासिम बाजार ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर मंगलवार को नंदकिशोर यादव के घर पर ढोल-नगाड़े बजाकर इश्तेहार चस्पा कर दिया था. जिस मामले में अब कोर्ट से शो-कॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel