मुंगेर.
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को वर्चुअल मोड में जिलाधिकारियों व जीविका दीदीयों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई. इस परिपेक्ष्य में समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में जीविका दीदीयां उपस्थित होकर महिला संवाद की समीक्षा बैठक से जुड़ीं. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गुरुदेव सहित अन्य उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 18 अप्रैल से 20 जून तक चले महिला संवाद ने राज्य में एक नया इतिहास रचा है. इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ महिलाएं इसमें भाग लीं और लगभग 50 हजार नए समूह के साथ लगभग पांच लाख नए सदस्य जुड़ीं हैं. जिलाधिकारी ने उपस्थित जीविका दीदीयों से कहा कि महिला संवाद के माध्यम से आपके द्वारा रखी गयी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया है और उनमें से कुछ को स्वीकृति भी मिल गयी है. इसी के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन जो पूर्व में 400 रुपये प्रतिमाह मिलता था, उसे बढ़ा कर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. वहीं जीविका दीदीयों को समूह सहकारिता बैंक से मिलने वाले ऋण पर 12 प्रतिशत लगने वाले ब्याज दर को कम कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. लड़कियों के विवाह कार्यक्रम के लिए प्रत्येक पंचायतों में एक विवाह भवन के निर्माण कराने तथा जीविका के मानदेय को दोगुना करने की स्वीकृति दी गयी है. यह अत्यंत ही सराहनीय कदम है. इससे आप सभी जीविका दीदीयों का न सिर्फ मनोबल बढ़ेगा बल्कि आप सभी और भी अधिक जागरूक होकर जीविका समूह से जुड़ कर खुद को सबल बनाएंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है