जमालपुर. कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल की ओर से रविवार को एटीपी ग्राउंड रामपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच फाल्कन फाइटर क्लास- 10 एवं रॉयल किंग्स क्लास-9 के बीच खेला गया. जिसमें फाल्कन फाइटर ने 15 रनों से रॉयल किंग को पराजित किया. फाल्कन फाइटर के प्रशांत को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में फाल्कन फाइटर क्लास- 10 के कप्तान प्रियांशु एवं रॉयल किंग्स क्लास-9 के कप्तान आरंभ थे. समापन समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य राकेश सिंह ने की. जिन्होंने प्रतिभागियों के समर्पण और खेल भावना की सराहना की. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और पदक दिया गया. मौके पर विद्यालय के संरक्षक सह फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी उमेश प्रसाद सिंह ने छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. अंपायरिंग की भूमिका में विकास और साहिल तथा थर्ड अंपायर की भूमिका प्रणव ने निभाई. एडमिनिस्ट्रेटर सूरज जायसवाल और आनंद एवं मोहित ने रनिंग कमेंट्री की. खेल को सफल बनाने में खेल शिक्षक आनंद रवि, शिक्षक सोनू, शुभम, अमित, राजा, अमन, ज्ञानदीप, विपिन, विकेश की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है