मुंगेर. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें आमलोगों का सहयोग जरूरी है. ताकि एक भी योग्य नागरिक मतदाता बनने से वंचित नहीं रहे और चुनाव में अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत कर सके. उक्त बातें गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कही. वे सदर प्रखंड के मय पंचायत में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का भौतिक निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद मतदाता व बीएलओ को संबोधित कर रहे थे.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अंचलाधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें. प्रत्येक योग्य नागरिक के पास जाएं और मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज करने के लिए मार्गदर्शन दें तथा गणना प्रपत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घरों में जाएं और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रपत्र वितरण एवं अपलोड करने में लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर एसडीओ कुमार अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे. बाद में उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कार्य में लगे सभी बीएलओ सहित अन्य कर्मियों के साथ वर्चुअल मोड में कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व ंबीएलओ से स्पष्ट शब्दों में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, जिसे सजगता एवं सुव्यवस्थित तरीके से करना है.उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
मुंगेर. जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बीएलओ स्तर से कार्य आरंभ करने के साथ-साथ डाटा अपलोडिंग के कार्य भी चल रहा है. इसकी वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्य में लगे सभी बीएलओ से कहा कि जिन बीएलओ द्वारा डाटा अपलोडिंग कार्य में बेहतर प्रदर्शन सहित उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा उन्हें प्रशस्ति-प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ अपने कार्यों के प्रति जागरूक एवं सजग रहकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है