26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से पहले कटाव निरोधी कार्यों को करें पूर्ण

गंगा घाट पहुंच कर कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण,अभियंताओं से कहा-गुणवत्ता का रखें ध्यान, ग्रामीणों से भी कहा-कार्य की करें निगरानी

मुंगेर. गंगा के कटाव से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यस्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान एक ओर जहां बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर और जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी व अभियंताओं को ग्रामीणों की देख-रेख में गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों से कहा कटाव निरोधी कार्य पर नजर रखें और खामी सामने आने पर उन्हें सूचित करें. जिलाधिकारी ने शहर के बेलन बाजार घाट, सदर प्रखंड के सीताकुंड डीह, जमालपुर प्रखंड के फरदा, सिंघिया तथा धरहरा प्रखंड के शिवकुंड गंगा घाटों पर चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर, जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी सहित सदर, जमालपुर व धरहरा प्रखंड के अंचलाधिकारी मौजूद थे. डीएम ने निरीक्षण के दौरान वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका का दंश वर्षों से झेलते आ रहे हैं, इसलिए इस बार किये जा रहे कार्य को देख थोड़ी राहत महसूस हो रही है. डीएम ने कहा कि बाढ़ के पश्चात होने वाले कटाव से आप लोगों को जो परेशानी होती थी, उसकी रोकथाम के लिए ही राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं करें. शिकायत मिलेगी, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel