जमालपुर. राष्ट्रगान के मामले पर कांग्रेस ने शनिवार को सीएम का पुतला फूंका. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय जुबली वेल चौक पर प्रदेश प्रतिनिधि अशोक पासवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए थे. उद्घाटन समारोह में जब राष्ट्रगान बजाया गया तब वह इधर-उधर घूमते हुए हाथ हिलाते हुए मजाकिया अवस्था में खड़े पाए गए थे. राष्ट्रगान का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा. संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा अगर राष्ट्रगान का जानबूझकर अपमान किया जाये तो यह पूरी तरह अनुचित है. मौके पर प्रो. देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, राजकुमार मंडल, अरुण मंडल, इंद्रदेव मंडल, भूपेंद्र नाथ सिंह, विनोद मंडल, मो. ऐनल, प्रकाश मंडल, चंदन कुमार, साईं शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है