22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग्रेजी के 22 सहायक प्राध्यापकों की हुई काउंसलिंग

अंग्रेजी के पीजी विभागाध्यक्ष प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने लिया साक्षात्कार

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में बुधवार को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में मिले सहायक प्राध्यापकों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने की. जहां उनके साथ अंग्रेजी पीजी विभागाध्यक्ष प्रो भवेशचंद्र पांडेय थे. इस दौरान अंग्रेजी के कुल 22 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग की गयी. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से एमयू को अंग्रेजी विभाग में 23 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. इनका डॉजियर विभाग से आने के बाद बुधवार को काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की गयी. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में कुल 22 सहायक प्राध्यापक शामिल हुए, जिसका साक्षात्कार अंग्रेजी के पीजी विभागाध्यक्ष प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने लिया. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन कॉलेजों में किया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि अप्रैल माह में रसायनशास्त्र के 13 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी. इसे लेकर विभाग के निर्देशानुसार रसायनशास्त्र के सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. इसके बाद रसायनशास्त्र के 13 सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन भी कुलपति प्रो संजय कुमार के निर्देशानुसार कॉलेजों में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel