27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीईटी बीएड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का 29 जून तक होगा काउंसलिंग

दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 28 मई को संपन्न राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीईटी-बीएड का परीक्षाफल 9 जून को प्रकाशित होने के बाद अब राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वीकृत सीटों पर नामांकन आरंभ हो गया है

मुंगेर.

दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 28 मई को संपन्न राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीईटी-बीएड का परीक्षाफल 9 जून को प्रकाशित होने के बाद अब राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वीकृत सीटों पर नामांकन आरंभ हो गया है. जिसके लिये सोमवार से सीईटी बीएड में सफल अभ्यार्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी है. जो 29 जून तक चलेगी. सीईटी बीएड के मुंगेर विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डाॅ. सूरज कोनार ने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने लाग-इन क्रेडेंशियल के साथ सीईटी-बीएड के आधिकारिक वेबसाईट पर लाग-इन करेंगे तथा काउंसिलिंग से संबंधित कोटिवार, सामान्य एक हजार रुपये, पिछड़ा वर्ग 750 रुपये व एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थी 500 रुपये आनलाईन जमा करेंगे. साथ ही कॉलेज का चयन करेंगे. अभ्यर्थी कम-से-कम तीन व अधिकतम 9 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि काउंसिलिंग के लिए एक बार ही पंजीयन होगा, इसलिए सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसी अवधि में काउंसिलिंग के लिए पंजीयन व कालेज का चयन कर लेंगे. उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच निजी बीएड कॉलेजों में कुल 500 सीट स्वीकृत हैं. काउंसिलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए मेधा व कोटि के आधार पर कालेज आवंटन की सूची 4 जुलाई को आधिकारिक वेबसइट पर प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद 5 से 15 जुलाई के बीच कॉलेज स्वीकृति के बाद शुल्क जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel