समस्तीपुर पुलिस वीडियो फुटेज व अन्य स्रोत से गिरफ्तार अपराधी की संलिप्तता की कर रही जांच
मुंगेर .
एसटीएफ पटना के क्राइम सेल की टीम गुरुवार की सुबह वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के भट्ठ टोला से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जो यहां किराये पर कमरा लेकर छिप कर रहा था. एसटीएफ ने उक्त अपराधी को समस्तीपुर जिला पुलिस को सौंप दिया है. जो उसकी सोना लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.गुरुवार की सुबह मुंगेर से गिरफ्तार कर ले गयी थी एसटीएफ
हाजीपुर व समस्तीपुर सहित राज्य के बाहर सोना लूट मामले का वीडियो फुटेज एसटीएफ पटना को उपलब्ध कराया गया था. ताकि उसमें शामिल अपराधी की गिरफ्तारी हो सके. एसटीएफ पटन के क्राइम सेल की टीम लगातार वीडियो फुटेज से अपराधी को शिनाख्त करने में लग गयी. इसी दौरान एसटीएफ ने मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के भट्ठ टोला में एक मकान में छापेमारी कर एक कमरे में रह रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसे लेकर टीम अपने साथ पटना लेकर चली गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार जिस अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, उस पर सरकार ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. जो पिछले 6 साल से अपने जिले को छोड़ कर दूसे जिले के अलावे राज्य के बाहर रहकर छिप रहा था.समस्तीपुर जिला पुलिस कर रही पड़ताल
एसटीएफ पटना ने उक्त अपराधी को समस्तीपुर जिला को सौंप दिया. जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस उस अपराधी की संलिप्तता की जांच कर रही है. इस अपराधी का चेहरा वीडियो फुटेज में दिख रहे अपराधी के चेहरे से हो रहा है या नहीं इसकी जांच कर रही है. उक्त अपराधी से भी गहन पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी है. लेकिन यह बात तय है कि एसटीएफ ने जिसे पकड़ा है वह कुख्यात अपराधी की श्रेणी में है और उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है