22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पट खुलते ही माता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चैत्र नवरात्र की सातवीं पूजा पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न दुर्गा मंदिरों का पट खोल दिया गया.

मुंगेर. चैत्र नवरात्र की सातवीं पूजा पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न दुर्गा मंदिरों का पट खोल दिया गया. जिसके बाद मैया रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. शहर से गांव तक अलग-अलग दुर्गा मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, वहीं संध्या आरती के आयोजन तथा वेद-मंत्रोच्चार से वातावरण अति रमणीय हो गया. हर तरफ अब चैत्र नवरात्र की ही धूम है. इधर देवी के सातवें रूप कालरात्रि कर पूजा की गयी.

संध्याकाल में आरती के लिए बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

शुक्रवार को विभिन्न दुर्गा मंदिरों का पट खुला गया. शहर के शेरपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी स्थान, मोगल बाजार शिवालय, मोगल बाजार नयाटोला, पूरबसराय वासंती तालाब, बिंदवाड़ा, चुआबाग, कौड़ा मैदान, रिफ्यूजी कॉलोनी, मुख्य बाजार, छोटी केलाबाड़ी, गुलजार पोखर, जमालपुर प्रखंड के महमदा, हवेली खड़गपुर के गालिमपुर, बागेश्वरी सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमाओं के पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं इन स्थानों पर संध्याकाल में आरती के दौरान भी काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसके अलावे शक्तिपीठ चंडिका स्थान व शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी स्थान में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही.

महाष्टमी पर आज चढ़ेगी माता को डलिया

महाष्टमी पर आज शनिवार को माता को डलिया चढ़ाया जायेगा. अष्टमी का व्रत रखने वाले व्रतियों के लिए सुबह 7 बजे से डलिया चढ़ाना शुभ फलदायी होगा.

हवेली खड़गपुर :

चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में काफी विशेष धार्मिक चहल-पहल देखा जा रहा है. दुर्गा सप्तशती के पाठ और मंत्रोच्चारण से गांव और शहर का कोना-कोना पुलकित नजर आ रहा है. देर रात निशा पूजा के उपरांत विभिन्न दुर्गा मंदिरों के पट प्रतिमा दर्शन के लिए खोल दिए गए. अहले सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए लगा रहा. नगर के नंदलाल बसु चौक, कन्या मध्य विद्यालय स्थित दुर्गा मंदिर, रमनकाबाद, प्रसन्डो, गोवड्डा, गालिमपुर, बागेश्वरी आदि गांव के दुर्गा मंदिरों में लोगों ने धार्मिक भाव से मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel