मुंगेर.
डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम की परीक्षा 16 जून से जिला स्कूल पर आरंभ कर दी गयी है. जो 27 जून तक चलेगी. प्रतिदिन परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. इस दौरान सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक चलेगी. इसमें कुल 359 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से अपराह्न 12:45 तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से शाम 5:15 तक होगी. इस दौरान कुछ विषयों की परीक्षा पूर्वाह्न 11:45 बजे तक और अपराह्न 4:15 बजे तक होगी. वहीं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक चलेगी. जिसमें 377 परीक्षार्थी शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है