27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व की बड़ी पार्टी भाजपा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन

भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा नगर पश्चिमी मंडल के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

जमालपुर. भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा नगर पश्चिमी मंडल के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता शंकर कुमार सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भुट्टो और विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह तथा विनय कुमार चौरसिया मौजूद थे. शंकर कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी भारत के एक प्रमुख शिक्षाविद, विचारक और राष्ट्रवादी नेता थे. वह जनसंघ के संस्थापक थे जो अभी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के रूप में जाना जाता है. पूर्वी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उनका जन्म 6 जुलाई 1901 और मृत्यु 23 जून 1953 को हुई थी. विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि 21 अक्टूबर 9151 को उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष बने. डॉ मुखर्जी के साथ जनसंघ के संस्थापक के रूप में प्रो. बलराम माघोल और दीनदयाल उपाध्याय का नाम भी शामिल है. मौके पर अनिल कुमार चौधरी, उत्तम कुमार सिंह, अमन कुमार गुप्ता, राहुल खेतान, मृणाल प्रियदर्शन, विनोद राम, धर्मपाल चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel