हवेली खड़गपुर. प्रखंड के बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर नया टोला के समीप पीर बाबा स्थान के समीप तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि रघुनाथपुर नया टोला निवासी मुकेश यादव की 62 वर्षीय पत्नी रंजना देवी गांव के ही पीर बाबा स्थान के समीप खेत में छाई फेंकने के लिए जा रही थी. तभी तेज बारिश के बीच आसमान से वज्रपात हुआ और महिला रंजना देवी वज्रपात की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौत की खबर पाकर शामपुर थाना के डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. इधर महिला की मौत से अचानक हंसता खेलता परिवार में मातम पसर गया और परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतक महिला को तीन पुत्र और दो पुत्री है. वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है