संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को बूथ सशक्तिकरण अभियान की सफलता को लेकर भाजपा ग्रामीण व नगर मंडल की संयुक्त बैठक मंडल अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमरीश चंद्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह मौजूद थे. मौके पर कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमारा बूथ, सबसे मजबूत अभियान को गति दिये जाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि आगामी 6 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर बैठक आयोजित की जायेगी, ताकि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत हो सके. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के बल पर भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है