जमालपुर. किऊल रात्रि 23:45 बजे जमालपुर आने वाली 73426 डाउन डेमू ट्रेन का परिचालन लगातार विलंब से हो रहा है. इसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्री परेशान हैं. मंगलवार को भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घटे विलंब से जमालपुर आई. यहां बता दें कि किऊल से जमालपुर की दूरी मात्र 45 किलोमीटर है. किऊल से मध्य रात्रि ट्रेन अपने निर्धारित समय 22:30 बजे से लगभग 1 घंटा 39 मिनट विलंब से मध्य रात्रि 12:09 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई. रास्ते में यह ट्रेन लगातार लेट होती गयी और मात्र 45 किलोमीटर की दूरी तय करने में इस ट्रेन को 2 घंटा 7 मिनट का समय लगा. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले दैनिक रेल यात्रियों ने बताया कि अक्सर यह ट्रेन इसी प्रकार लेट से जमालपुर पहुंचती है. उन्होंने बताया कि किऊल से चलने वाली ट्रेन को छोटे रेलवे स्टेशन पर रोक कर दूसरी ट्रेन को पास कराया जाता है. जबकि जमालपुर से किऊल तक दोनों लाइन के लिए अलग-अलग रेल पटरी है. इसके बावजूद ट्रेन के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है और यही कारण है कि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से कभी 2 घंटे तो कभी 3 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंचती है. दूसरी तरफ आंकड़े बताते हैं कि यह ट्रेन मंगलवार को भी अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे विलंब के साथ रात 2:50 बजे जमालपुर पहुंची थी. जबकि रविवार 25 मई को यह ट्रेन 11:45 बजे के बजाय रात 1:35 बजे जमालपुर आयी थी. शनिवार 24 मई को भी यह ट्रेन रात 2:22:00 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि शुक्रवार 23 मई को यह ट्रेन रात 2:01 पर जमालपुर पहुंची थी. वहीं 22 मई गुरुवार को ट्रेन मध्य रात्रि 01:28 बजे जमालपुर आई और 21 में बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 11:45 बजे के बजाय रात 2:00 बजे जमालपुर पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है