27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर शीघ्र भवन निर्माण आरंभ करने की मांग

रविवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढ़ी की बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए चयनित भूमि पर भवन निर्माण के लिए शिलान्यास शीघ्र करने की मांग की गयी.

मुंगेर. नौवागढ़ी शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढ़ी की बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए चयनित भूमि पर भवन निर्माण के लिए शिलान्यास शीघ्र करने की मांग की गयी. अध्यक्षता सीपीआइ नेता रामावतार पंडित एवं संचालन मोर्चा के संयोजक रविंद्र मंडल ने किया. बाद में सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया. मोर्चा के संयोजक विनय कुमार सुमन ने कहा कि पिछली बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अगर एक माह के अंदर विश्वविद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास नहीं होता है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया गया कि आंदोलन की अगली कड़ी के रूप में 15 जुलाई को शहीदे आजम भगत सिंह चौक नौवागढ़ी के सामने सुबह 9 बजे से संध्या 7 बजे तक अनशन पर बैठेंगे. जिसका उपस्थित सभी लोगों ने ध्वनिमत से समर्थन किया. संरक्षक नरेश सिंह यादव ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन होने के बाद भी स्थानीय सांसद के दबाव में प्रशासन टाल मटोल कर रही है. समिति सदस्य मणि कुमार अकेला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व तक अगर मुंगेर विश्वविद्यालय का शिलान्यास नहीं होता है तो नौवागढ़ी क्षेत्र के सभी मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे. मौके पर अक्षय कुमार दास, योगेंद्र प्रसाद यादव, उपेंद्र मंडल, अशोक रजक, शंकर दास, मो. कौसर फैयाज, नवल किशोर यादव, डॉ कमल किशोर, पंकज कुमार दास, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel