23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय के भवन का जल्द शिलान्यास व निर्माण कार्य की मांग को लेकर दिया धरना

शहर के सोझी घाट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

मुंगेर. इनफाइनाइट नर्चर एकेडमिक वेलफेयर फाउंडेशन, पटना सह सर्वदलीय संघर्ष समिति, बिहार फूले आंबेडकर युवा मंच व जेटी फाउंडेशन के नेतृत्व में रविवार को शहर के सोझी घाट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जहां मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर नौवागढ़ी में चयनित स्थल पर शीघ्र शिलान्यास एवं निर्माण की मांग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंगा संवाद में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने भाव प्रकट किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामावतार पंडित व संचालन जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के हिंदी सहायक प्राध्यापक डॉ चंदन कुमार ने किया. बिहार फुले आंबेडकर युवा मंच अध्यक्ष अक्षय कुमार दास ने कहा मुंगेर विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द होना चाहिए. मार्च 2018 में ही मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण की घोषणा हुई. उसके साथ ही पूर्णिया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा हुई थी, लेकिन पूर्णिया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का निर्माण हो चुका है और मुंगेर पीछे रह गया है. मणि कुमार बौद्ध ने कहा गंगा संवाद में हे गंगा मैया आखिर कब तक मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण की नैया कब तक राजनीतिक दरिया में तैरती रहेगी, अब तो पार लगाओ…. से प्रार्थना की. सर्वदलीय संघर्ष समिति के रविन्द्र मंडल एवं मो तारिक अनवर ने कहा कि नौवागढ़ी में सरकारी जमीन मौजूद है. बावजूद इतना विलंब होना समझ से परे है. डॉ चंदन कुमार ने मां गंगा को एक प्रार्थना पत्र समर्पित किया. उन्होंने इसके लिए गंगा में जा कर अपने भिक्षा पात्र से एक पात्र जल धरना स्थल पर लेकर पहुंचे और सबके साथ समवेत स्वर में उसका पाठ किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के उच्च नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं, उन्होंने गंगा माता से अपने जुड़ाव को लेकर जो कहा है, वह हमारी संवेदना से जुड़ा हुआ है. वे अपने को गंगा पुत्र कहते हैं तो हमारी मांग अब मां गंगा ही उन्हें बताएंगी. मौके पर खालिद सैफुल्लाह, बीआरएम कॉलेज के हिन्दी प्रोफेसर डा. अभय कुमार, अशोक रजक, पवन कुमार, पंकज कुमार, गीता प्रसाद शाह, पंकज प्रीतम, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel