22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी परिषद ने की केशवपुर में यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग

जमालपुर के केशवपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय भवन की स्थापना की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई की बैठक बुधवार को वलीपुर स्थित कार्यालय में हुई.

जमालपुर. जमालपुर के केशवपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय भवन की स्थापना की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई की बैठक बुधवार को वलीपुर स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जमालपुर में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर परिषद आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय का भूमि अधिग्रहण अगर जमालपुर स्थित केशवपुर मौजा में किया जाएगा तो छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पहुंचने में आसानी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केशवपुर मौजा से जमालपुर रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग एक किलोमीटर है. वहीं सड़क मार्ग से फोरलेन की दूरी आधा किलोमीटर के आसपास है. मुंगेर विश्वविद्यालय का क्षेत्र बरबीघा, शेखपुरा, लखीसराय, बड़हिया, चकाई, झाझा, जमुई और खगड़िया तक फैला हुआ है. यहां के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए रेल मार्ग से आने पर समय और पैसे की बचत होगी. प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता ने कहा कि केशवपुर में अगर विश्वविद्यालय खुलता है तो लड़कियों के लिए भय का माहौल नहीं रहेगा. विभाग संयोजक सुभाष मंडल ने कहा कि जमालपुर में विश्वविद्यालय खोलने की मांग के लिए परिषद आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. गुरुवार से आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा. मौके पर साकेत सम्राट, अंकित मंडल, कुणाल राज, रिंकल कुमारी, निशा कुमारी, आदित्य राज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel