24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका बैंक खोलने की उठी मांग, ग्रामीण स्तर पर स्थापित हो उद्योग की इकाई

जीविका महिला ग्राम संगठन महिला संवाद में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं.

हवेली खड़गपुर/तारापुर/बरियारपुर. जीविका महिला ग्राम संगठन महिला संवाद में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं. और क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम मुद्दों का उजागर कर विकास की दिशा में अपनी सुझाव दे रही है. रविवार को जिले के खड़गपुर, तारापुर एवं बरियारपुर में हुए महिला संवाद में महिलाओं ने जीविका बैंक खोलने की मांग की और ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे इकाई का उद्योग स्थापित करने की बात कही.

हवेली खड़गपुर :

अर्पण जीविका महिला ग्राम संगठन, गोबड्डा एवं नवयुग जीविका महिला ग्राम संगठन, अग्रहण के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद में महिलाएं सरकारी योजनाएं से अवगत हो रही है और क्षेत्र की समस्याओं व उसके उत्थान की दिशा में अपनी आकांक्षा को प्रदर्शित कर रही है. वहीं आधुनिक तकनीकों से लैस रथ में एलईडी स्क्रीन पर वीडियो फिल्म, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफलेट्स तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. महिला रेणु देवी ने सिंचाई व्यवस्था, आशा देवी ने धागा निर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करने, प्रीतम देवी ने शराब सेवन पर 50,000 रुपये जुर्माना और 10 वर्षों की सजा का प्रस्ताव रखा. सुनीता देवी ने पर्सनल लोन पर लगने वाले चक्रवृद्धि ब्याज दर को कम करने, गौरी देवी ने पंचायत स्तर पर पेन, पेंसिल और बल्ब निर्माण की इकाइयां स्थापित करने की मांग की. वहीं महिलाओं ने जीविका परियोजना से जुड़कर अपनी प्रेरणादायक अनुभव को साझा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पण और नवयुग जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अनुराग कुमार, सामुदायिक समन्वयक बबीता कुमारी, प्रशांत कुमार श्याम सुंदर, दिनकर कुमार, राजेश कुमार, रणजीत कुमार, सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी.

तारापुर :

प्रखंड के गनैली पंचायत में अभिलाषा जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीपीएम अमरदीप वर्मा ने की. संवाद में महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं और समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा तथा समाधान के लिए अहम सुझाव दिए. महिलाओं ने सरकार से 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जीविका का स्वयं का महिला बैंक खोलने, शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार, पंचायत स्तर पर एक पशु चिकित्सा अस्पताल की स्थापना की मांग की, ताकि पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. महिलाओं ने शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की भी जोरदार मांग की और शराब परिवार और समाज के लिए हानिकारक बताया. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान की आवश्यकता बतायी और राशन से मिलने वाले अनाज की मात्रा बढ़ाने की बात कही. ताकि जरूरतमंद परिवारों को समुचित पोषण मिल सके. महिला संवाद में दीदियों की भागीदारी और उनके द्वारा दिए गए सुझाव ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है.

बरियारपुर :

फिलिप उच्च विद्यालय के प्रांगण में हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन गांधीपुर द्वारा आयोजित महिला संवाद में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभायी. संवाद रथ के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गयी. वीडियो फुटेज के माध्यम से दिखाया गया कि महिलाओं को दिये गये आरक्षण से विकास की नयी गाथा लिख रही है. बीपीएम संजय कुमार दिवाकर ने दीदियों का मनोबल बढ़ाया और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए को प्रेरित किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के क्रम में यदि कोई कठिनाई आती है तो वे हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने महिलाओं से उनकी आकांक्षाओं के बारे में पूछा और निर्धारित फॉर्मेट पर उसे अंकित करवाया. सरिता दीदी ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने जीविका से जुड़कर बकरी पालन का कार्य शुरू किया और आज उनके पास काफी संख्या में बकरियां है. कार्यक्रम में महिलाओं ने इंदिरा आवास और शौचालय, बाढ़ राहत का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. अंत में जीविका दीदियों ने बैंक में होने वाली कठिनाइयों को साझा किया एवं और जीविका दीदी के स्वयं का बैंक खोलने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel