जमालपुर. जमालपुर से मानसी जाने के लिए जब 73462 डाउन डेमू पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे से लगभग 9 मिनट विलंब से 9: 39 बजे रवाना हुई, तब इस पर सवार रेल यात्रियों को यह एहसास नहीं था कि महज 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मानसी पहुंचने में इस ट्रेन को लगभग 4:30 घंटे लग जाएंगे.
जमालपुर से जब यह ट्रेन खुली तो सात मिनट विलंब से मुंगेर पहुंची और 12 मिनट विलंब से वहां से रवाना होकर 6 मिनट विलंब से सबदलपुर पहुंची, परंतु सबदलपुर में इस ट्रेन को लगभग एक घंटे तक रोके रखा गया. जहां से ट्रेन 11:07 बजे रवाना हुई. इसके बाद ट्रेन 11:25 बजे उमेश नगर पहुंची और उमेश नगर में ट्रेन को दोबारा 1 घंटे के लिए रोक दिया गया. इसके कारण ट्रेन 12:13 बजे उमेश नगर से खगड़िया के लिए रवाना हुई और 12:48 बजे खगड़िया पहुंची. यहां ट्रेन को एक बार फिर 1 घंटे के लिए रोक दिया गया. यहां से यह ट्रेन 13:53 बजे मानसी के लिए रवाना हुई, जो मानसी 14:08 बजे पहुंची. ऐसे में डेमू पैसेंजर ट्रेन को जमालपुर से मानसी की 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में 4 घंटे 29 मिनट का समय लग गया. इतना ही नहीं इसके कारण रैक लिंक सिस्टम वाली कई अन्य ट्रेन भी लेट हो गयी.जमालपुर-तिलरथ डेमू 13:00 की जगह 16:44 बजे हुई रवाना
मानसी से जमालपुर आने वाली डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:45 के बजाय दोपहर 14:21 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 15:17 बजे जमालपुर पहुंची. यही ट्रेन जमालपुर से 73454 डाउन डेमू ट्रेन बनकर तिलरथ के लिए अपराह्न 13:00 बजे रवाना होती है, परंतु लेट परिचालन के कारण यह ट्रेन संध्या 16:44 बजे जमालपुर से रवाना हो पायी. यात्रियों की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई. इस ट्रेन को सबदलपुर में एक घंटे से अधिक समय के लिए रोक दिया गया. जहां ट्रेन संध्या 17:20 में पहुंची थी, परंतु सबदलपुर से 18:37 में आगे बढ़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है