27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्या भारती का दर्पण व दीपक है प्रचार विभाग : संतोष

विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि प्रचार विभाग विद्या भारती का दर्पण भी है और दीपक भी, जो समाज को उजियारा दिखाता है और संस्था को नयी दिशा देता है.

मुंगेर. विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि प्रचार विभाग विद्या भारती का दर्पण भी है और दीपक भी, जो समाज को उजियारा दिखाता है और संस्था को नयी दिशा देता है. वे सोमवार को सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, दरियापुर सीताकुंड में आयोजित आचार्यों की विभाग स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि यह विभाग संस्था की विचारधारा, गतिविधियों और उपलब्धियों को समाज के सामने प्रस्तुत करने का माध्यम है. प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख आलोक कुमार ने सभी विद्यालयों से ई-पत्रिका प्रकाशित करने का आग्रह करते हुए उसकी रूपरेखा साझा की. सह सोशल मीडिया प्रमुख सुजीत कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और प्रचार विभाग के कार्यकर्ताओं को समयबद्ध कार्य संपादन के लिए प्रेरित किया. वहीं प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवनंदन सलिल, सहसचिव दिनकर प्रसाद सिंह एवं कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए प्रचार विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और तन्मयता से कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर प्रधानाचार्य रणजीत कुमार सिंह, सहप्रमुख सुजीत कुमार गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel