21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरहरा के पूर्व बीडीओ मृत्युंजय पर चलेगा विभागीय कार्रवाई

वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में धरहरा के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई चलेगी.

वित्तीय अनियमितता का भी लगा है आरोप, वर्तमान में जहानाबाद के मखदुमपुर में बतौर बीडीओ हैं तैनात

मुंगेर. वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में धरहरा के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई चलेगी. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. वर्तमान समय में मृत्युंजय कुमार जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बतौर बीडीओ पदस्थापित हैं.

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध जानबूझ कर वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना, बिहार वित्त नियमावली के प्रतिकूल कार्य करने एवं बिहार सरकार सेवक आचार नियमावली उल्लंघन को लेकर जिलाधिकारी मुंगेर ने 7 अगस्त 2024 को आरोप पत्र उपलब्ध कराया था. जिस पर विभाग ने 19 सितंबर 2024 को स्पष्टीकरण की मांग की. बीडीओ मकदुमपुर के कार्यालय से 24 अक्टूबर 2024 को मृत्युंजय कुमार का स्पष्टीकरण विभाग को प्राप्त हुआ. डीएम मुंगेर द्वारा प्रतिवेदित आरोप एवं मृत्युंजय कुमार द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर विभाग ने 26 नवंबर 2024 को डीएम मुंगेर से सुस्पष्ट मंत्वय की मांग की. जिस पर डीएम ने 4 जनवरी को अपना मंतव्य विभाग को उपलब्ध करा दिया गया. जिसकी समीक्षा के उपरांत मृत्युंजय कुमार पर विभागीय कार्यवाही संचालित करने का विभाग ने निर्णय लिया. बीडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग पटना के अपर सचिव नंद किशोर साह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए मुंगेर डीएम को निर्देशित किया गया है. इधर डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि मृत्युंजय कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता की थी, कई कार्यों में काम से ज्यादा राशि की निकासी कर ली गयी थी. जांच में मामला सामने आने पर कार्रवाई के लिए आरोप पत्र ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel