23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर डिप्टी सीएम ने जताया शोक

स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी शशि प्रसाद सिंह का निधन सोमवार की देर रात उनके पैतृक आवास तारापुर प्रखंड के बिहमा गांव में हो गया

तारापुर.

स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी शशि प्रसाद सिंह का निधन सोमवार की देर रात उनके पैतृक आवास तारापुर प्रखंड के बिहमा गांव में हो गया. वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शोक व्यक्त की और कहा कि उनके देहावसान की सूचना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने व्यक्तिगत संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है. वह हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका निभाई. वहीं पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, ई. रोहित चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, मंटू यादव, साजन कुमार सिंह, अश्वनी राज और पिंकू मेहता, हरेकृष्ण वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दुख जताते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार ने उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा लपेटकर पुष्पमाला अर्पित किया और ससम्मान श्रद्धाजंलि दी. इसके उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर सीओ संतोष कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार सहित समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel