22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण व संविधान की उपलब्धियों पर रखे विचार

नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया.

विधानसभा सेंट्रल हॉल में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन

मुंगेर. नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया. इस आयोजन में बीआरएम कॉलेज की दो छात्राओं ने अपने मुखर विचारों को सबके समक्ष रखा. दोनों छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण तथा आजादी के 75वें वर्ष में संविधान की उपलब्धियों पर अपने विचार रखे.

कॉलेज के संस्कृत विभाग की छात्रा आरती कुमारी ने अपनी मुखर आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 संकल्पों की चर्चा करते हुए महिला सशक्तिकरण की बात की. आरती ने कहा कि आज भी कन्या भ्रूण हत्या, बलात्कार, शिक्षा और गरीबी महिलाओं के सशक्तिकरण में बाधक बने हुए हैं. समानता का अधिकार के बावजूद भी यह महिलाओं के प्रगति और उन्नति में रोड़े अटका रहे हैं. जबतक इस समस्या का समाधान नहीं होगा, तबतक महिलाएं सशक्त नहीं बन पाएगी और जब महिलाएं सशक्त नहीं होगी तो समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. आरती ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं बिहार की बेटी हूं. जहां की सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कन्या प्रोत्साहन योजना, शराबबंदी योजना तथा सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण प्रदान कर उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक सहयोग किया है. इस सहयोग से महिलाएं आज दिन-ब-दिन आगे बढ़ रही है. इस दौरान कॉलेज के अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा तकरीम खुर्शीद ने भी आजादी के 75 में वर्ष में संविधान की उपलब्धियां पर अपनी आवाज को बुलंद किया. दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने बधाई दी है. साथ ही संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. रामरेखा कुमार ने कहा कि आरती संस्कृत विभाग की नियमित और मेधावी छात्र है. वह प्रोफेसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. दोनों छात्राओं को कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel