जमालपुर. देवघर से रक्सौल जाने वाली 05546 डाउन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बीते शुक्रवार की रात्रि अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर मध्य रात्रि 2:15 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 22:15 बजे है. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जानकारी के अनुसार 03234 डाउन दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल अपने निर्धारित समय से लगभग 3:30 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 23:30 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 20:05 बजे है. जबकि 73435 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 3:15 घंटा लेट चलकर सुबह 3:25 बजे जमालपुर आई. इस ट्रेन का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:05 बजे है. इसी प्रकार 53441 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 5:30 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर सुबह 3:45 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 22:05 बजे ही था. 03233 अप भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 2:10 बजे है, परंतु यह ट्रेन सुबह 4:42 बजे जमालपुर पहुंची. इधर 05597 अप जयनगर- आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 3:30 घंटे लेट चलकर प्रातः 8:20 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:45 बजे था. साथ ही 53480 डाउन किऊल- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 3 घंटे लेट चलकर 12:05 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है