26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार घंटे विलंब से चली देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

चार घंटे विलंब से चली देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

जमालपुर. देवघर से रक्सौल जाने वाली 05546 डाउन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बीते शुक्रवार की रात्रि अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर मध्य रात्रि 2:15 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 22:15 बजे है. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जानकारी के अनुसार 03234 डाउन दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल अपने निर्धारित समय से लगभग 3:30 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 23:30 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 20:05 बजे है. जबकि 73435 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 3:15 घंटा लेट चलकर सुबह 3:25 बजे जमालपुर आई. इस ट्रेन का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:05 बजे है. इसी प्रकार 53441 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 5:30 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर सुबह 3:45 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 22:05 बजे ही था. 03233 अप भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 2:10 बजे है, परंतु यह ट्रेन सुबह 4:42 बजे जमालपुर पहुंची. इधर 05597 अप जयनगर- आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 3:30 घंटे लेट चलकर प्रातः 8:20 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:45 बजे था. साथ ही 53480 डाउन किऊल- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 3 घंटे लेट चलकर 12:05 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel