नौ दिवसीय देवी भगवती कथा आरंभ जमालपुर मारवाड़ी धर्मशाला परिसर स्थित श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर गुरुवार से नौ दिवसीय देवी भागवत कथा आरंभ हो गया. गुजरात से पधारे महाराज शास्त्री कौशिक भाई भट्ट के द्वारा कथा प्रारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि देवी भागवत भगवती की महिमा का महान ग्रंथ है. जमालपुर में शायद पहली बार इस कथा का आयोजन हो रहा है. जमालपुर की पवित्र भूमि पर इस कथा के माध्यम से आज से 9 दिनों तक मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में माता की महिमा देवी भागवत का महात्म्य कहा जाएगा. उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के पिता वासुदेव ने भी कष्ट निवारण के लिए यह कथा सुनी थी. महाराज सद्युम्न का कष्ट भी इस कथा को सुनने से दूर हुआ था. इस कथा के श्रवण मात्र से आज सभी भक्तों का कष्ट दूर होगा और माता का आशीर्वाद उनके पूरे परिवार पर बना रहेगा. आज से आसाढ़ मास के गुप्त नवरात्र का भी आरंभ हो रहा है. नवरात्र के समय में देवी भागवत सुनने की विशेष महिमा शास्त्रों में कही गई है. इस समय की गई पूजा से सभी प्रकार की बढ़ाएं दूर होती है और सुख समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है. इससे पहले योगेश अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, ज्योति शर्मा ने धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना किया. महेश शंघाई ने शास्त्री कौशिक भाई को सम्मानित किया गया. मौके पर जयशंकर शर्मा, गिरधर संघई, दिनेश जोशी, सुजीत शंघाई, संदीप मेहरिया, माधव मस्कारा, अशीष साहू, सुनील अग्रवाल, कमलेश खेतान, विकास गर्ग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है