भागवत कथा व रासलीला देख श्रद्धालु हो रहे मंत्रमुग्ध, यज्ञ स्थल की कर रहे परिक्रमा
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के प्रसंडो गांव में रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ और रासलीला के लिए पहुंचे कंबल वाले बाबा से अपनी पीड़ा को दूर करने के लिए सोमवार को दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बाबा अपने चमत्कारिक कंबल का स्पर्श कराकर उन्हें संतुष्ट कर रहे थे. चमत्कारिक उपचार को लेकर दूर-दूर से लोग रात से ही भव्य पंडाल में आश्रय लिये हुए थे.बताया गया कि यज्ञ मंडप की परिक्रमा से अधिक कंबल वाले बाबा के चमत्कारिक उपचार और उसे देखने के लिए लगभग आठ से दस हजार श्रद्धालु पहुंचे. सुबह होते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ से यज्ञ स्थल पुलकित हो गया और श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए नजर आये. महायज्ञ को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में विशेष धार्मिक चहल-पहल का वातावरण देखा जा रहा है. संध्या के समय हो रहे भागवत कथा में गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी के ओजपूर्ण प्रवचन से माहौल पुलकित नजर आ रहा है. इसके उपरांत रात दस बजे से भक्तिपूर्ण माहौल में रासलीला प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसे देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. मौके पर मुख्य यजमान हीरा सिंह, राजकुमारी देवी, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, धनंजय सिंह, नीरज सिंह टप्पू, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रवि सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, हरिवंश राय, रमण कुमार सिंह, चैतन्य सहित सैकड़ों धर्मानुरागी महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है