27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नटखट कृष्ण की माखन चोरी की रासलीला देख श्रद्धालु हुए आनंदित

बाल कलाकार ने श्री कृष्ण के रूप में सजकर माखन चोरी व मटकी फोड़ लीला का भी मंचन किया

आज अयोध्या की सुप्रसिद्ध कथावाचिका वंदना किशोरी भागवत कथा का करेगी प्रवचन संग्रामपुर ————————- प्रखंड के ददरीजाला पंचायत के रतनपुरा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में रासलीला पेश किया जा रहा है. वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली द्वारा बुधवार की शाम पहले दिन कृष्ण की लीलाओं को धार्मिक नृत्य एवं नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व रासलीला का शुभारंभ श्री कृष्ण की आरती गिरिधर तेरी आरती करूं… से शुरू की गई. रासलीला कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की माखन चोरी की लीला को प्रदर्शित किया गया. जिसे देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये. वहीं बाल कलाकार ने श्री कृष्ण के रूप में सजकर माखन चोरी व मटकी फोड़ लीला का भी मंचन किया. कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीला का सुंदर मंचन कर दर्शाया कि सखी के यहां माखन चोरी करते समय श्रीकृष्ण रंगे हाथों पकड़े जाते हैं और सखी उन्हें दुपट्टे से बांधने का प्रयास करती है. लेकिन चालाक श्रीकृष्ण बांधना सिखाने के बहाने उल्टा सखी के हाथों को बांध देते हैं. सखी के घर में माखन भरी कई मटकी लटकी दिखाई देती हैं, जिसे कृष्ण अपने साथियों को बुलाकर मटकी फोड़-फोड़कर मक्खन खा जाते हैं. यह दृश्य देख श्रद्धालु आनंदित हो गये. इधर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को अयोध्या की सुप्रसिद्ध भागवत कथावाचिका वंदना किशोरी द्वारा कथा सुनाया जायेगा. महायज्ञ के सफल संचालन में ग्रामीण बलबीर सिंह, शिवमूर्ति सिंह, रोहित कुमार, संतोष कुमार, अमरजीत मंडल, संजीव कुमार, गब्बर कुमार, नेपाली मंडल, राजकुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार, मार्कंडे कुमार, अजित कुमार सहित अन्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel