23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में करें काम : डीआइजी

मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि बिहार में भले ही विधानसभा चुनाव 2025 के तिथि की घोषणा नहीं हुई, लेकिन हमें तिथि का इंतजार नहीं करना है.

मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा के एसपी के साथ डीआइजी ने की अपराध की समीक्षा

मुंगेर. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि बिहार में भले ही विधानसभा चुनाव 2025 के तिथि की घोषणा नहीं हुई, लेकिन हमें तिथि का इंतजार नहीं करना है. और अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है. सभी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में काम करें, ताकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सभी वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके. वे शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, जमुई एसपी मदन कुमार आनंद, लखीसराय एसपी अजय कुमार व शेखपुरा एसपी बलराम चौधरी मौजूद थे.

कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश

डीआइजी ने सर्वप्रथम जिलावार अपराध की समीक्षा की, जिसमें कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपराध और अपराधियों पर जहां नकेल कसने को कहा, वहीं संज्ञेय अपराध में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गुटबाजी से जुड़े लोगों और उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने और विशेषकर महिलाओं और संपत्ति से संबंधित अपराधों में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने साइबर अपराध को रोकने और साइबर धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने के लिए भी विशेष निर्देश दिए. डीआइजी ने कहा कि आम जनमानस को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए सभी अपने-अपने जिलों में क्राइम कंट्रोल को लेकर सख्त कार्रवाई करें. शराब, हथियार, मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

चुनाव की शुरू कर दें तैयारी, तेज करें निरोधात्मक कार्रवाई

डीआइजी ने कहा कि भले ही चुनावी तिथि की घोषणा अभी नहीं हुआ है, लेकिन हमलोगों को उसका इंतजार नहीं करना है, बल्कि चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है. मुंगेर रेंज में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराना है. साथ ही चुनाव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो. डीआइजी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि आप यह मूल्यांकन करें कि चुनाव में आपको कितना पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की जरूरत है. उनके रहने, खाने और किस क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगानी है, उसका ब्लू प्रिंट तैयार कर ले. निरोधात्मक कार्रवाई को तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि गुंडा पंजी को अपडेट करें और उनका साप्ताहिक परेड करना सुनिश्चित करें. चुनाव को लेकर चुनाव से संबंधित कोषांगों का गठन कर काम अभी से शुरू कर दें. सीसीए-थ्री, सीसीए-12 की कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel