22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों काे मिलेगा नि:शुल्क उपकरण, चार प्रखंडों में लगेगा शिविर

तारापुर विधानसभा अंतर्गत तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज एवं संग्रामपुर के दिव्यांगों का परीक्षण कर एलिम्को कंपनी सहायक उपकरण नि:शुल्क देगी.

तारापुर. तारापुर विधानसभा अंतर्गत तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज एवं संग्रामपुर के दिव्यांगों का परीक्षण कर एलिम्को कंपनी सहायक उपकरण नि:शुल्क देगी. दिव्यांगता जांच के आधार पर दिव्यांगों को यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मुंगेर ने प्रबंधक एवं इकाई प्रमुख, एलिम्को कोलकाता को पत्र लिखकर मुंगेर जिला के विभिन्न प्रखंडों में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एडीआइपी और आरवीआई योजना के तहत दिव्यांगजनों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की बात कही है. इसके तहत आगामी 22 अप्रैल को असरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर, 23 अप्रैल को बुनियाद केंद्र संग्रामपुर, 24 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय परिसर तारापुर और 25 अप्रैल को हवेली खड़गपुर के बुनियाद केंद्र में शिविर लगाया जायेगा. इस संबंध में बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सांसद के प्रयास से यह आयोजन किया गया है. शिविर में परीक्षण के लिए आने वाले दिव्यांगजनों को यूडीआइडी कार्ड, आय प्रमाण, सांसद, विधायक अथवा मुखिया के लेटर पैड पर भी निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा. साथ ही आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. इसका प्रचार प्रसार पंचायत के गांवों तक कराया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इस शिविर का लाभ ले सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel