22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया राशि देने व मानदेय नियमित करने की मांग को लेकर आपदा मित्रों ने किया प्रदर्शन

बकाया राशि देने और मानदेय नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मित्रों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

आपदा मित्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन

मुंगेर. बकाया राशि देने और मानदेय नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मित्रों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, जिला सचिव दिनेश कुमार यादव ने किया.

आपदा मित्रों ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्र व सखियों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया. ताकि आपदा से निपटा जा सके. वर्ष 2023 में महापर्व छठ में सभी आपदा मित्र और सखी को घाटों पर प्रतिनियुक्त किया गया. जिसके कारण कोई घटना नहीं हुई. लेकिन 2024 में हमलोगों को ड्यूटी पर नहीं लगाया और उस दौरान पूरे बिहार में 72 लोगों की जान गयी. आपदा विभाग के 2.88 करोड़ रुपये पीड़ित परिवार को देना पड़ा. आज हमलोग राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. सीएम के नाम डीएम को सौंपे ज्ञापन में सभी आपदा मित्र व सखी को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम वेतनमान 26910 रुपये प्रतिमाह की गारंटी करने, सरकार द्वारा घोषित पांच लाख रुपये की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख करने, स्वास्थ्य बीमा, ईएसईआइ, पीएफ, रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देते हुए सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने की मांग शामिल है. मौके पर राज कुमार, रोहित कुमार, रविश कुमार, शंकर कुमार राम, नीतीश कुमार, अमन कुमार, शंभु कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel